जालौन, उरई मंडी में नई पिचका मटर का श्रीगणेश
उत्पादन कम होने से भावों में तेजी के आसार
जयपुर, 24 फरवरी। उत्तर प्रदेश की उत्पादक मंडियों में इन दिनों नई पिचका मटर का श्रीगणेश हो गया है। यूपी की जालौन, कोच एवं उरई मंडी में करीब 800 बोरी नई पिचका मटर प्रतिदिन आने लगी है। वहां पर इसके लूज भाव 2250 रुपए प्रति क्विंटल तक बोले जा रहे हैं। हालांकि नए मालों में 14 फीसदी नमी है। जानकार बताते हैं कि इस बार पिचका मटर की बिजाई गत वर्ष के मुकाबले 25 से 30 फीसदी अधिक हुई है, लेकिन मुंबई में हरा मटर 7200 रुपए तथा कनाड़ा से आयातित पीला मटर 4700 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है। इसे देखते हुए पिचका मटर में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। ब्रोकर महेश गुप्ता ने बताया कि जयपुर मंडी में पिचका मटर वर्तमान में 2500 रुपए प्रति क्विंटल बेचा जा रहा है। इसमें शीघ्र ही तेजी बनने के संकेत व्यक्त किए जा रहे हैं। जालौन में कलश ब्रांड पिचका मटर के निर्माता राममोहन गुप्ता तथा उरई के कारोबारी संजय गुप्ता ने बताया कि पिचका मटर उत्तर प्रदेश की उक्त तीनों मंडियों में ही सर्वाधिक पैदा होता है। हरा व पीला मटर इन दिनों काफी तेज होने से पिचका मटर में भी मजबूती के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में इस साल पांच लाख बोरी पिचका मटर पैदावार होने का अनुमान है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-
आटा (50 किलो) संस्कार 1250,नमस्कार 1361, सारथी 1251 रुपए जीएसटी पेड। बेसन (50 किलो)लकड़ाजी 2900, सारथी 2800 रुपए। संस्कार 1425, अरावली 1425 रुपए प्रति 25 किलो। मधुबाला- अजवायन180, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 585, मधुबाला लौंग 675,पोहा– लाल गणेश 46, मधुबाला 47 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4925रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार– ग्वालाडायमंड 1850, महाराजा सुपर 1925,महाराजा मोहन भोग 1875, महाराजाराजभोग 1775, आशीर्वाद गोल्ड 1850,एस्सार डेयरी स्पेशल 2000 रुपए प्रतिक्विंटल।