किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट

 

उत्पादन घटने से नारियल पाउडर 500रुपए तेज

लौंग भी मजबूत, छोटी इलायची के भाव गिरे

जयपुर, 13 जनवरी। उत्पादन केन्द्रों पर आवक घटने तथा सावों की डिमांड निकलने से स्थानीय ड्राई फ्रूट मार्केट में खोपरा बुरादा (नारियल पाउडर) की कीमतों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है। एक डेढ़ सप्ताह के दौरान औमशक्ति ब्रांड खोपरा पाउडर (वी.वी. इंडस्ट्रीज) के दाम500 रुपए उछलकर 4850 रुपए प्रति25 किलो पर पहुंच गए हैं। ड्राई फ्रूट मार्केट दीनानाथ की गली स्थित श्री रामदूत ट्रेडिंग कंपनी के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि ईरोड (तमिलनाडू) में लेबर प्रॉब्लम के चलते खोपरा पाउडर का उत्पादन अपेक्षाकृत घट गया है। लिहाजा खोपरा पाउडर के भावों में मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। इसी प्रकार मांग आने से लौंग में भी तेजी आ गई है। गीत उत्सव ब्रांड लौंग 20 रुपए उछलकर वर्तमान में535 से 560 रुपए प्रति किलो बेची जा रही है। अमेरिकन बादाम गिरी के भाव क्वालिटी अनुसार 680 से 820 रुपए प्रति किलो तक बोले जा रहे हैं। दूसरी ओर नीलामी सेंटर्स पर आवक बढ़ने तथा कामकाज कमजोर होने से छोटी इलायची150 रुपए मंदी होकर 4000 से 4050रुपए तथा 8 एमएम के भाव 4500 रुपए प्रति किलो थोक में रह गए हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1400,सारथी 1371 रुपए जीएसटी पेड। बेसन(50 किलो) सारथी 2900 रुपए। अरावली 1475 रुपए प्रति 25 किलो। लहर एगमार्क मसाले- हल्दी 160, मिर्च190, धनिया 160 रुपए प्रति किलो। मधुबाला अजवायन 190, मधुबाला पोस्तदाना 1175, मधुबाला लौंग 575,पोहा लाल गणेश 44, मधुबाला 43 रुपए प्रति किलो।