सरस के मुकाबले निजी डेयरियों का घी सस्ता

टैरिफ बढ़ने से सोयाबीन रिफाइंड में तेजी

जयपुर, 8 जनवरी। राजस्थान कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन ने सरस घी एक बार फिर से महंगा कर दिया है, जबकि निजी डेयरियों का ब्रांडेड घी सरस के मुकाबले काफी सस्ता बिक रहा है। खुले बाजार में सरस घी 5625 रुपए (प्रति 15 किलो) बेचा जा रहा है, जबकि भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 5375 रुपए प्रति 15 किलो में आसानी से उपलब्ध है। एस.आर. ट्रेडिंग कंपनी के रोहित तांबी कहते हैं कि सावों को देखते हुए ब्रांडेड घी में मंदी के आसार नहीं हैं। उधर नेशनल कैपिटल रीजन में स्थापित डेयरी प्लांटों को बंद किए जाने से भी घी में तेजी संभव है। इधर खाद्य तेलों की टैरिफ दरों में बढ़ोतरी किए जाने से सोयाबीन रिफाइंड तेल में 10 से 15 रुपए प्रति टिन की मजबूती दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि क्रूड पाम ऑयल की टैरिफ दर 472 से बढ़ाकर 503 डॉलर प्रति टन एवं आरबीडी पाम ऑयल की दर 511 से बढ़ाकर 529 डॉलर प्रति टन कर दी है। टैरिफ बढ़ने के साथ-साथ विदेशों में सीपीओ के भाव 20 डॉलर बढ़कर 527 डॉलर प्रति टन होने तथा आयातकों की बिकवाली घटने से कांडला पोर्ट पर इसके भाव 3550 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए हैं। हालांकि वनस्पति घी की कीमतों पर इसका कोई उल्लेखनीय प्रभाव नहीं पड़ा है। भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी- महान 5400, श्रीसरस 5075,कृष्णा 5375, गोकुल 5150, इंडाना5100, बिलौना 5075, डेयरी फ्रैश5150, वंडर 5100, बाबा (काऊ) 5175, बाबा (बफेलो) 5025 रुपए प्रति15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 900 रुपए। सरसों तेल- ज्योति किरण1430, राघव 1470, कबीरा 1500,नेताजी 1475, पवन 1420 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड- चंबल 1350,दीपज्योति 1310, पवन 1295, नेताजी1305 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर- स्वदेशी 1690 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड- नेताजी 1770,कबीरा 1800 रुपए प्रति 15 लीटर।