एक्सपोर्ट डिमांड से लालमिर्च 50 रुपए प्रति किलो महंगी
तेजा 270 रुपए तथा तेजा पत्ता 180 रुपए प्रति किलो पर मजबूत
जयपुर, 16 मार्च। निर्यात मांग निकलने तथा पाइपलाइल खाली होने से स्थानीय किराना बाजार में लालमिर्च के भावों में इन दिनों जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है। करीब तीन सप्ताह के दौरान लालमिर्च की कीमतों में 50 रुपए प्रति किलो बढ़ गए हैं। जयपुर मंडी में तेजा लालमिर्च के भाव 270 रुपए तथा तेजा पत्ता 180 रुपए प्रति किलो पर मजबूती लिए हुए है। जयपुर में गुंटूर डीडी मिर्च भी 270 रुपए प्रति किलो के आसपास थोक में बेची जा रही है। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित कारोबारी लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि मध्य प्रदेश में लालमिर्च की पैदावार इस बार 15 लाख बोरी कम आई थी। कर्नाटक में भी पिछले साल के मुकाबले लालमिर्च की फसल 50 फीसदी कम बताई जा रही है। इसे देखते हुए भविष्य में लालमिर्च में मजबूती बनी रहने के आसार हैं। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश जैसे देश के प्रमुख लालमिर्च उत्पादक राज्यों में लालमिर्च की आवक में हाल ही में आई कमी के बाद मिर्च में तेजी का रुख बना है। आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में गुरुवार को सवा लाख बोरी मिर्च की आवक होने के समाचार हैं।
इस बार लालमिर्च की नई फसल शुरू होने के बाद भी हाजिर में मिर्च की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सीजन के प्रारंभ से लेकर अभी तक किसानों द्वारा भारी बिकवाली किए जाने के बावजूद मिर्च की कीमतें मजबूत बनी हुई हैं। डंगायच ने कहा कि स्टॉकिस्टों तथा निर्यातकों का लिवाली समर्थन मिलने से लालमिर्च के भाव उछल गए हैं। चालू सीजन के दौरान लालमिर्च की नई फसल का उत्पादन भी अब बेहतर होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। इससे पूर्व मध्य प्रदेश में लालमिर्च की फसल सामान्य की तुलना में करीब दो सप्ताह की देरी से शुरू हुई थी। इतना ही नहीं, मानसून सीजन और इसके बाद हुई भारी बारिश के कारण बीते सीजन में मध्य प्रदेश में लालमिर्च का उत्पादन करीब 15 लाख बोरी कम हुआ है। यही वजह है कि लालमिर्च का भविष्य फिलहाल मजबूती का ही बना रहेगा।