एक्सपोर्ट डिमांड से लालमिर्च में 20 रुपए प्रति किलो की तेजी

लालमिर्च डंडीदार 280, गुंटूर तेजा पत्ता 150 रुपए प्रति किलो

जयपुर, 15 जुलाई। लालमिर्च की कीमतों में इन दिनों भारी तेजी का रुख देखा जा रहा है। दो सप्ताह के अंतराल में लालमिर्च के भाव 20 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। मिर्च में तेजी का मुख्य कारण स्टॉक की कमी एवं लगातार निर्यात मांग निकलना बताया जा रहा है। जयपुर मंडी में लालमिर्च डंडीदार 270 से 280 रुपए तथा गुंटूर तेजा पत्ता 150 रुपए प्रति किलो थोक में बिकने की खबर है। लालमिर्च 334 डंडीदार के भाव भी 280 रुपए प्रति किलो यहां शुक्रवार को बोले गए। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित जानी मानी फर्म बद्रीनारायण माधोलाल के लक्ष्मीनारायण डंगायच ने बताया कि आंध्र प्रदेश की गुंटूर मंडी में फिलहाल 35 लाख बोरी मिर्च का स्टॉक रह गया है, जबकि खपत के अभी चार महीने बाकी हैं। नई मिर्च दिसंबर से पहले नहीं आएगी। उधर मध्य प्रदेश के उत्पादन केन्द्रों पर भी इस साल मिर्च की बिजाई पिछले साल की तुलना में वायरस के चलते 30 फीसदी कम हुई है। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना देश में लालमिर्च के सबसे बड़े मिर्च उत्पादक राज्य हैं। इन दोनों राज्यों में बीते कुछ दिनों से दक्षिणपश्चिमी मानसून सक्रिय बना हुआ है। फलस्वरूप वहां पर भारी बारिश एवं बाढ़ आने की खबरें मिल रही हैं। इस बीच लालमिर्च में चीन, बंग्लादेश एवं मलेशिया की डिमांड लगातार निकल रही है। लिहाजा लालमिर्च के भावों में आगे भी मंदी के आसार बिल्कुल नहीं हैं। गुंटूर मंडी में लालमिर्च की दैनिक आवक घटकर 40 हजार बोरी के आसपास रह गई है। आवक कम होने तथा उठाव अधिक होने से लालमिर्च में दिसंबर तक उल्लेखनीय तेजी के प्रबल संकेत हैं।