चीनी सस्ती, 50 लाख टन निर्यात लक्ष्य

उत्पादन अधिक होने से कीमतों पर दबाव

जयपुर, 14 जून। उपभोक्ता मांग कम होने से इन दिनों चीनी की कीमतों में गिरावट का रुख बना हुआ है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में हाजिर थोक चीनी 50 रुपए की नरमी के साथ 3350 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग बेची जा रही है। दूसरी ओर गुड़ के दाम लगभग स्थिर बने हुए हैं। चालू वर्ष के दौरान देश में 330 लाख टन चीनी का रिकार्ड उत्पादन होने से चीनी के स्टॉक में भी इजाफा होने की संभावना है। मुहाना अनाज मंडी स्थित महेश कुमार एंड कंपनी के गौरव अग्रवाल ने बताया कि कई साल से गन्ने की जोरदार पैदावार और रिकार्ड चीनी उत्पादन के चलते घरेलू बाजार में चीनी के भावों पर दबाव बना हुआ है। फलस्वरूप चीनी मिलों पर किसानों को भुगतान करने का संकट अभी थमा नहीं है। यही कारण है कि गन्ना बकाया और चीनी के बढ़ते स्टॉक को कम करने के लिए केन्द्र सरकार चीनी मिलों को विदेशों को चीनी की बिक्री के लिए प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। इसी के तहत सरकार ने 50 लाख टन चीनी निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया है। रिटेल में चीनी के भाव 36 से 40 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं।