धनतेरस पर ही हो गए देशी घी के मुहूर्त सौदे

120 रुपए प्रति टिन घटकर हुआ घी का व्यापार

जयपुर, 25 अक्टूबर। देशी घी में दिवाली पर होने वाले मुहूर्त सौदे आज धनतेरस पर ही हो गए। कंपनी ने कृष्णा घी का मुहूर्त कारोबार 417 रुपए प्रति किलो यानी 6255 रुपए प्रति टिन में 120 रुपए घटाकर किया। इसे देखते हुए घी के अन्य ब्रांडों में भी 100 रुपए प्रति टिन की नरमी दर्ज की गई। कारोबारी चन्द्र प्रकाश ने बताया कि यूं तो ब्रांडेड घी का मुहूर्त व्यापार दिवाली के दिन ही होता है। मगर उस दिन रविवार होने के कारण मुहूर्त व्यापार आज धनतेरस पर ही कर लिया गया। धौलपुर फ्रैश घी का भाव 6135 रुपए प्रति 15 किलो टिन बोला गया। दूसरी ओर मांग निकलने से सरसों सीड 25 रुपए और उछल गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4400 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। समर्थन पाकर एगमार्क सरसों तेल 20 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। ग्वार व ग्वार गम में आज और मजबूती रही। सप्लाई टूटने तथा डिमांड बनी रहने से ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 150 रुपए की तेजी लेकर 7700 रुपए तथा ग्वार सीड 50 रुपए उछलकर 4000 सक 4075 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। बिनौला खल 2950 से 3150 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रही। उधर राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में धनतेरस से पांच दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया। अब मंडी 30 अक्टूबर को खुलेगी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 415 रुपए प्रति लीटर। महान 6450, श्रीसरस 6125, कृष्णा6255, धौलपुर फ्रैश 6135, गोकुल5875, बिलौना 6150, डेयरी फ्रैश6100 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पतिअशोका (15 लीटर) 875 रुपए। सरसोंतेल ज्योति किरण 1430, कबीरा1470, नेताजी 1450, पवन 1420रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1380,दीपज्योति 1330, पवन 1315, नेताजी1340 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1810 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1850, कबीरा 1880 रुपए प्रति 15लीटर।