दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग मापन शिविर संपन्न

नारायण सेवा संस्थान के 5 डॉक्टर्स ने दी सेवाएं

जयपुर, 1 अगस्त। नारायण सेवा संस्थान ने जयपुर में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग मापन शिविर का हाल ही आयोजन किया। शिविर में 50 से अधिक विकलांगों ने कृत्रिम अंगों का मापन करवाया। पांच डाक्टर्स की टीम ने विकलांगों के कृत्रिम अंगों के मापन में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों एवं समाज से वंचित व्यक्तियों के उत्थान के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि हम दिव्यांगों को भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में उदयपुर जिले के बडी गांव में स्थित नारायण सेवा संस्थान ने पिछले 30 सालों के दौरान करीब 3.5 लाख रोगियों के ऑपरेशन किए हैं। संस्थान 1100 बेड का अस्पताल भी संचालित कर रहा है। भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, यूक्रेन, ब्रिटेन और यूएसए में रहने वाले पोलियो एवं सेरेब्रल पाल्सी से पीडित तथा शारीरिक रूप से विकलांग रोगियों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर उभरा है। संस्थान में प्रतिदिन हजारों रोगियों की सेवा की जाती है।