नेफैड का भारत आटा 27 रुपए 50 पैसे प्रति किलो में उपलब्ध

चौमू स्थित श्री आरके इंडस्ट्रीज प्रोसेस एवं मार्केटिंग के लिए अधिकृत

जयपुर, 29 जनवरी। राज्य की मंडियों में इन दिनों गेहूं की कीमतें 2450 रुपए प्रति किलो के आसपास चल रही हैं। इसी प्रकार मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं के भाव जयपुर मंडी सोमवार को 2610 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। बाजार में वर्तमान में गेहूं का आटा आमतौर पर 35 रुपए प्रति किलो से कम पर उपलब्ध नहीं है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा संचालित एजेंसी नेफैड की जयपुर इकाई ने मंगलम सिटी जैतपुरा चौमू में कार्यरत श्री आर के इंडस्ट्रीज को भारत आटा बनाने एवं वितरण के लिए अधिकृत किया है। उपभोक्ताओं के लिए आटे की कीमत 27 रुपए 50 पैसे प्रति किलो निर्धारित की गई है। इसमें जीएसटी शामिल है। कंपनी अपने निजी वाहनों से भारत आटे को चौमू, मुहाना मंडी, कूकरखेड़ा मंडी एवं कानोता आदि के आसपास एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण कर रही है। कंपनी प्रबंधन के अनुसार आमजन में भारत आटे को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। भारत आटा 5 एवं 10 किलो की पैकिंग में उपलब्ध कराया जा रहा है। आपको बता दें बाजार में भारत आटे जैसा उच्च एवं श्रेष्ठ क्वालिटी का आटा 32 से 40 रुपए प्रति किलो में बेचा जा रहा है। यह देखते हुए नेफैड का यह आटा उपभोक्ताओं के लिए काफी सस्ता पड़ रहा है। भारत आटा नेफैड द्वारा गेहूं को लैबोरेटरी में टैस्ट करवाकर बिक्री किया जाता है।