ऑक्शन सेंटर्स पर छोटी इलायची की आवक बढ़ी, भावों में नरमी

थोक किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में 2500 रुपए प्रति किलो बिकी 8 एमएम

जयपुर, 25 जनवरी। नीलामी केन्द्रों पर आवक बढ़ने से स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में इन दिनों छोटी इलायची की कीमतों में मामूली गिरावट का रुख देखा जा रहा है। दीनानाथ की गली स्थित किराना मेवा बाजार में गुरुवार को गायत्री ब्रांड 7 एमएम छोटी इलायची के भाव 25 रुपए की मंदी के साथ 1640 रुपए प्रति किलो बोले गए। इसी प्रकार 8 एमएम छोटी इलायची 100 रुपए की नरमी के साथ 2400 से 2500 रुपए प्रति किलो बेची जा रही थी। दीनानाथ की गली स्थित प्रमुख कारोबारी कैलाश् चंद सुरेश कुमार के रामअवतार बजाज ने बताया कि उत्पादन केन्द्रों पर मौसम साफ होने से ऑक्शन सेंटर्स पर इलायची की आवक में अचानक इजाफा हुआ है तथा डिमांड भी अपेक्षाकृत कमजोर चल रही है। हालांकि पूर्व में केरल समेत दक्षिण भारत के अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी मानसूनी बारिश हुई थी। इस कारण इडुक्की सहित इन राज्यों के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई थी। इसके परिणामस्वरूप छोटी इलायची की नई फसल को क्षेत्रवार एवं राज्य वार करीब 30 फीसदी तक हानि होने की आशंका जताई जा रही थी। और यही कारण है कि आने वाले एक से डेढ़ माह में छोटी इलायची में उल्लेखनीय तेजी आने के आसार नजर आने लगे थे। इसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि ग्वाटेमाला ने हाल ही में अपनी छोटी इलायची की कीमत में बढ़ोतरी की है। परिणामस्वरूप भारतीय छोटी इलायची की निर्यात मांग बढ़ने की उम्मीद है। राष्ट्रीय मसाला बोर्ड के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के आरंभिक सात महीनों में देश से 340.21 करोड़ रुपए मूल्य की 2375 टन छोटी इलायची का निर्यात हुआ है। इससे एक वर्ष पूर्व की आलोच्य अवधि में 4828 टन छोटी इलायची का एक्सपोर्ट हुआ था। इससे सरकार को 562 करोड़ रुपए की आय हुई थी।