इंगट, बिलट महंगे होने से सरिया में तेजी बरकरार

 

एंगल, चैनल एवं गर्डर में गिरावट का रुख

जयपुर, 16 दिसंबर। इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में तेजी आने से बीते सप्ताह सरिया के भावों में मजबूती बरकरार रही। फरनेस इकाईयों की मांग निकलने से इंगट व बिलट की कीमतों में 500 रुपए प्रति टन की तेजी दर्ज की गई। इनके भाव क्रमश: 28300 रुपए एवं 28500 रुपए प्रति टन बोले गए। स्पाँज आयरन भी 200 रुपए उछलकर 19700 रुपए प्रति टन पर जा पहुंचा। जानकारों के मुताबिक सरकारी व गैर सरकारी निर्माण में इन दिनों सुस्ती चलने से एंगल, गर्डर तथा चैनल के भाव 100 रुपए प्रति टन दबे हुए थे। लोहा मार्केट में पिछले कई दिनों से धन की तंगी के कारण सटोरिये भी ठंडे पड़ गए हैं। यही वजह है कि नई व पुरानी स्क्रैप में 1000 रुपए प्रति टन की मंदी के बावजूद सरिये के भाव पूर्व स्तर पर मजबूत बने हुए हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर8 एमएम 43200, 10 एमएम 42300, 12 एमएम 40800 रुपए। कृष्णा 8एमएम 43300, 10 एमएम 42500, 12एमएम 40900 रुपए। शर्मा 8 एमएम43000, 10 एमएम 42200, 12 एमएम40500 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच43000, चैनल 5 से 6 इंच 44000 से44500 रुपए।