शॉर्ट वीडियो ऐप वीमेट और नंदिता श्रीवास्तव

जयपुर, 9 मई। यह आम धारणा है कि मनोरंजन और ग्‍लैमर की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए आपके पास आकर्षक व्‍यक्तित्‍व और शानदार कद-काठी होना जरूरी है, मगर ऐसे कई लोकप्रिय सितारे भी हैं जिन्‍होंने प्‍लस साइज़ बॉडी के बावजूद फिल्‍म नगरी में ना सिर्फ खुद की जगह बनाई बल्कि दूसरे कलाकारों को भी राह दिखाई। इसी का एक जीता जागता उदाहरण हैं नंदिता श्रीवास्तव, जो की एक बेहतरीन डांसर हैं और अभिनेत्री बनने की चाह रखती हैं, और एक सुनहरे भविष्य की ओर पहला कदम शॉर्ट वीडियो ऍप वीमेट के साथ बढ़ाया है। नंदिता मूलरूप से झारखंड के एक छोटे शहर चाईबासा की रहने वाली हैं, जो की लोक नायक बिरसा मुंडा की भूमि है एवं खनन गतिविधियों का महत्त्वपूर्ण केंद्र है। शादी के बाद जब वे जमशेदपुर आ गईं तो हालात बदलने लगे। उन्‍होंने लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्‍स में भाग लिया, लेकिन वे टॉप 40 से आगे नहीं बढ़ सकी।

साल दर साल बीतते रहे और नंदिता ने अपनी रचनात्‍मक ऊर्जा को स्‍कूलों तथा सोसायटी क्‍लबों में बच्‍चों की प्रस्‍तुतियों की कोरियोग्राफी में लगाना शुरू किया। ऐसे ही एक मुकाम पर नंदिता का परिचय वीमेट की दुनिया से हुआ जो कि दुनिया की सर्वाधिक डाउनलोड होने वाली सोशल मीडिया ऐप में से एक बन चुकी है। वह अपने डांस और एक्टिंग के वीडियो पोस्‍ट करने लगी और उन्होंने पाया कि ऐप पर उन्‍हें काफी पसंद भी किया जा रहा था। वह नियमित रूप से वीमेट  पर वीडियो पोस्‍ट करने लगी। कुछ ही समय में उन्‍हें ‘टॉप क्रिएटर’ का तगमा मिला और वे वीमेट की टॉप 15 क्रिएटर्स में शुमार हो गई। उनके पति और 10 वर्षीय बेटे ने हमेशा उन्‍हें इस काम में सपोर्ट दिया। वीमेट के कैम्‍पेन घर बैठे बनो लखपति में उन्हें पांच  लाख रुपए के बम्पर पुरस्कार से नवाज़ा गया।