देश के विकास में सरपंचों की महत्वपूर्ण भूमिका
जयपुर, 24 अप्रैल। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज पंचायती राज दिवस पर जयपुर ग्रामीण के सभी सरपंच एवं प्रधानों को बधाई दी। राठौड़ ने कहा कि गांव और देश के विकास में सदैव ही सरपंचो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत द्वारा जो शीघ्र और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए उनकी बदोलत यह तो निश्चित है कि भारत में जल्दी ही कोरोना वायरस हारेगा। इस लड़ाई के बाद सभी सरपंचों को अधिक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभानी होगी, क्योंकि कोरोना के खिलाफ चल रहे युद्ध में सभी सांसद और विधायक कोष लगभग खाली हो चुके हैं। देश की आर्थिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए भविष्य में हमें कई प्रकार के संघर्षों से जूझना पड़ेगा। इस दौरान कम संसाधनों द्वारा गांव में विकास कार्य करवाना सभी सरपंचों के लिए महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्य होगा।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना महामारी के रूप में देश में जो संकट आया हुआ है, उससे लड़ाई में गांवों में सरपंच, प्रधान, बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है और जनता का भी सभी को पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है। सभी के सामुहिक प्रयासों से हम शीघ्र ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर करेंगे। कर्नल राज्यवर्धन ने सभी सरपंचों से अपील की है कि वे अपनी ग्राम पंचायतों में सभी व्यक्तियों के मोबाईल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड़ करवाएं। इस एप के माध्यम से कोरोना के खिलाफ युद्ध में हमें और अधिक ताकत मिलेगी।