चीनी में फिर उछाल, खुदरा में 39 रुपए पहुंची

एथनॉल के भाव बढ़ने से आई मजबूती

जयपुर, 28 जून। चीनी मिलों की मदद के लिए केन्द्र सरकार ने एथनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। सरकार ने मोलासेस की क्वालिटी के आधार पर एथनॉल की अलग-अलग कीमतों को मंजूरी दी है। यानी पेट्रोलियम मंत्रालय अब गन्ने की कीमत के मुताबिक एथनॉल के भावों में बदलाव कर सकता है। इस खबर के आते ही बाजार में चीनी फिर से महंगी हो गई। सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी 3490 से 3670 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी पेड पर 80 रुपए महंगी हो गई। शुगर एंड खांडसारी ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के महामंत्री श्रीवल्लभ काबरा ने बताया कि सरकार चीनी का त्रेमासिक कोटा जुलाई में जारी करेगी। कितना जारी होगा चीनी की तेजी-मंदी इस पर भी निर्भर होगी। थोक में चीनी महंगी हो जाने से खुदरा में चीनी के भाव फिर से 39 रुपए प्रति किलो के आसपास पहुंच गए हैं। रिटेल काउंटर्स पर ब्रांडेड चीनी की कीमतें तो 40 से 43 रुपए प्रति किलो तक बोली जा रही हैं। इस बीच गुड़ की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि बारिश शुरू होने से गुड़ की ग्राहकी प्रारंभ हो गई है। परिणामस्वरूप गुड़ के भावों में मंदी के आसार नहीं है। सूरजपोल मंडी में पतासी गुड़ थोक में 3000 से3400 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। इसी प्रकार खुरपा गुड़ के भाव 2750 से 3000 रुपए एवं रसकट गुड़ 2500 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बिका।