बिहार, बंगाल में 5 लाख बोरी मक्के की दैनिक आवक

स्टार्च एवं कैटलफीड में सिर्फ 50 फीसदी डिमांड

जयपुर, 2 जून। देश में इस साल मक्के का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान है। जयपुर मंडी में मक्के की कीमतें वर्तमान में 1320 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास बनी हुई हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में करीब 600 रुपए प्रति क्विंटल कम हैं। व्यापारियों के मुताबिक पौल्ट्री फीड में इन दिनों मक्के की डिमांड काफी कमजोर है, जबकि स्टार्च कंपनियों एवं कैटलफीड में मक्के की लिवाली ज्यादा है। वैसे देखा जावे तो पिछले साल की तुलना में मक्के की डिमांड 50 फीसदी के आसपास ही है। राजधानी कृषि उपज मंडी में माहेश्वरी एंड कंपनी के विजय माहेश्वरी ने बताया कि बिहार व बंगाल की मंडियों में तकरीबन पांच लाख बोरी मक्का प्रतिदिन उतर रही है। बिहार में मक्का के भाव 1200 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहे हैं। ध्यान रहे वर्तमान में मक्के का एमएसपी 1850 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इस प्रकार किसान एमएसपी से 650 रुपए प्रति क्विंटल कम दामों पर मक्का बेचने पर मजबूर है। उधर केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने हाल ही कहा कि सरकार एमएसपी पर मक्का खरीदने पर विचार कर रही है। जानकार बताते हैं कि रबी सीजन में मक्के का उत्पादन करने वाले राज्य बिहार में इस समय किसानों को औने पौने दामों पर मक्का बेचनी पड़ रही है। वर्ष 2019-20 में देश में लगभग 290 लाख टन मक्का उत्पादन का अनुमान है।