लॉकडाउन : मंडियों में सरसों की आवक 50 फीसदी घटी

एगमार्क मस्टर्ड ऑयल 50 रुपए प्रति टिन मजबूत

जयपुर, 26 मई। मंडियों में सरसों की आवक घटने तथा तेलों की लोकल डिमांड निकलने से स्थानीय तेल तिलहन बाजार में सरसों सीड और महंगी हो गई। दो सप्ताह के दौरान सरसों करीब 325 रुपए प्रति क्विंटल महंगी हो गई है। जयपुर मंडी में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन मंगलवार को और उछलकर 4625 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच गई। गौरतलब है कि देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मंडियों में सरसों की आवक इन दिनों पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी ही हो रही है। इन दिनों देश की उत्पादक मंडियों में ढाई से तीन लाख बोरी सरसों की दैनिक आवक होने के समाचार हैं, जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों छह लाख बोरी सरसों प्रतिदिन आ रही थी। उधर विदेशी तेलों की आवक भी काफी कमजोर बनी हुई है। यही कारण है कि एगमार्क सरसों तेल भी लगातार महंगा हो रहा है। दो-तीन दिन के अंतराल में सरसों तेल 50 रुपए प्रति टिन उछल गया है। दूसरी ओर रिफाइंड की मांग घटने से सोयाबीन रिफाइंड के भाव दबे हुए हैं। मुहाना अनाज मंडी स्थित पोस्टमैन मूंगफली तेल के वितरक नमित जैन ने बताया कि मूंगफली रिफाइंड के भाव रुके हुए हैं, जबकि सरसों तेल लगातार महंगा हो रहा है। टिनों में कमजोर ग्राहकी के कारण देशी घी में नरमी बरकरार है। वनस्पति घी के भाव भी दबे हुए हैं। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 355 रुपए प्रति लीटर। महान 6000, श्रीसरस 5400, कृष्णा 5580, धौलपुर फ्रैश 5500, गोकुल 5350, बिलौना 5450, डेयरी फ्रैश 5425 रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका (15 लीटर) 1100 रुपए जीएसटी पेड। सरसों तेल ज्योति किरण 1640, कबीरा 1770, नेताजी 1740, पवन 1630 रुपए। सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1470, दीपज्योति 1400, पवन 1370, नेताजी 1410 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 2320, पोस्टमैन 2250 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली रिफाइंड पोस्टमैन 2250, नेताजी 2280, कबीरा 2310 रुपए प्रति 15 लीटर।