संसारचन्द्र रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों को फिर शुरू किया जाए

जयपुर, 27 मई। जयपुर किराना एंड ड्राई फ्रूट कमेटी ने संसारचन्द्र रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर बुकिंग बंद करने के सरकारी निर्णय का विरोध किया है। कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल ने कहा कि कर्फ्यू के चलते दीनानाथ की गली स्थित ड्राई फ्रूट मार्केट करीब ढाई महीने से बंद चल रहा है। दुकानें एवं गोदाम बंद होने से व्यापारियों को वैसे ही लाखों रुपए का घाटा हो चुका है। ऊपर से संसारचन्द्र रोड पर ट्रांसपोर्ट कंपनियों को बंद करने के आदेश से व्यापारी की रही सही कमर टूट गई है। अग्रवाल ने बताया कि वीकेआई एरिया में जो ट्रांसपोर्ट कंपनियां हैं, वे काफी दूर हैं। एक-दो क्विंटल माल भेजने के लिए वीकेआई एरिया जाना मुश्किल है तथा पैसा भी अधिक देना पड़ेगा। व्यापारियों ने सरकार से आग्रह किया है कि संसारचन्द्र रोड पर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों को फिर से सुचारू करने के आदेश दिए जांए। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण जालूपुरा, चांदपोल मंडी एवं संसारचन्द्र रोड स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनियों को वीकेआई एवं अधिकृत ट्रांसपोर्ट नगर टोडी मोड सीकर रोड पर स्थानांतरित करने का ट्रैफिक पुलिस ने आदेश दिया था। जानकारों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनियों से बात करके ही यह व्यवस्था की है।, जिससे ट्रैफिक जाम होने जैसी समस्या से निजात मिल सके।