दिवाली मुहूर्त पर देशी घी में एक लाख टिनों के सौदे

देशी घी की कीमतें न्यूनतम स्तर पर, अमूल में ग्राहकी ज्यादा

जयपुर, 8 नवंबर। दिवाली मुहूर्त पर राज्य भर की मंडियों में ब्रांडेड देशी घी में करीब एक लाख टिनों का व्यापार हुआ। दिवाली मुहूर्त पर अमूल घी में स्टॉकिस्टों ने जमकर खरीदारी की। कंपनी ने दिवाली के मौके पर अपने डीलरों को 6045 रुपए प्रति 15 किलो टिन में सौदे किए। इसी प्रकार कृष्णा घी 5805 रुपए, महान घी 6030 रुपए, मधुसूदन 6030 रुपए और पारस घी का 5670 रुपए प्रति 15 किलो टिन में मुहूर्त कारोबार हुआ। प्रमुख ब्रोकर दिनेश जाजू ने बताया कि वर्तमान में देशी घी के भाव न्यूनतम स्तर पर चल रहे हैं। आगे शादियों की अच्छी ग्राहकी रहेगी। लिहाजा स्टॉकिस्टों को माल पकड़कर चलना चाहिए। जाजू ने कहा कि स्थानीय डेयरी मार्केट में कई माह से कोई हलचल नहीं थी। मगर दिवाली पर रिटेलर्स और स्टॉकिस्टों ने जमकर लिवाली की है। अमूल घी में रिटेलर्स ने भी अच्छी रुचि दिखाई है। उल्लेखनीय है कि इस साल खाने के तेलों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है, जबकि देशी घी के भाव न्यूनतम स्तर पर चल रहे हैं। सरसों तेल ने तो अब तक के सारे रिकार्ड तोड दिए हैं। ब्रांडेड सरसों तेल के भाव वर्तमान में 2800 से 3000 रुपए प्रति 15 किलो टिन चल रहे हैं। इस बीच उत्पादक मंडियों में आवक बढ़ने तथा कमजोर ग्राहकी के चलते गुड़ के भावों में 100 से 150 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए। थोक में ढैया गुड़ 3800 से 4100 रुपए, लड्‌डू गुड़ 3800 से 3950 रुपए तथा पतासी गुड़ 3700 से 3800 रुपए प्रति क्विंटल में  व्यापार हुआ। उधर चीनी में भी दिवाली की मांग पूरी हो जाने से अधिकांश चीनी मिलों ने घटाकर कारोबार किया। स्थानीय सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी 3925 से 4025 रुपए प्रति क्विंटल पर 50 रुपए घटाकर बेची गई।