बिकवाली दबाव से सरसों सीड में जोरदार गिरावट

एक सप्ताह में 150 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी

जयपुर, 5 दिसंबर। विधानसभा चुनावों के चलते इन दिनों खाने के तेलों में कारोबार धीमा चल रहा है। स्टॉकिस्टों की बिकवाली से सरसों सीड में गिरावट देखी जा रही है। दो-तीन दिन के अंतराल में सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 50 रुपए मंदी होकर बुधवार को 4150 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास रह गई। एक सप्ताह के दौरान तो सरसों में करीब 150 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए। सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड में भी नरमी का रुख रहा। एनसीडैक्स पर बिकवाली दबाव के कारण भी हाजिर में सरसों सीड के भाव टूट गए। एगमार्क सरसों तेल 20 रुपए प्रति टिन सस्ता हो गया। राजस्थान की मंडियों में इन दिनों तकरीबन तीन लाख बोरी मूंगफली प्रतिदिन उतरने के समाचार हैं। हालांकि अब वोटिंग के कारण दो-तीन दिन व्यापार सुस्त रहेगा। राजधानी कृषि उपज मंडी में कारोबारी के.जी. झालानी ने बताया कि वर्तमान में लूज मूंगफली के भाव 4000 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल पर लगभग स्थिरता लिए हुए हैं। उधर ब्रांडेड देशी घी में भी कारोबार नगण्य बताया गया, लेकिन कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ। भोलेबाबा फूड्स का कृष्णा घी 4950 रुपए प्रति 15 किलो बिका। वनस्पति घी में ग्राहकी का अभाव बना हुआ है। मांग घटने से सोयाबीन रिफाइंड 15 से 20 रुपए प्रति टिन टूट गया। मूंगफली रिफाइंड एवं फिल्टर में भी गिरावट दर्ज की गई।