कमजोर ग्राहकी से लोहा सस्ता

जयपुर, 26 नवंबर। बजरी की किल्लत के चलते इन दिनों लोहे की डिमांड अपेक्षाकृत कम हुई है। इसे देखते हुए सरिया की कीमतों में एक बार फिर नरमी देखी जा रही है। यही कारण है कि दो सप्ताह के दौरान सरिया लगभग दो हजार रुपए प्रति टन सस्ता हो गया है। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। कामधेनु 8एमएम 50950, 10 एमएम 50000, 12एमएम 48225 रुपए। कृष्णा 8 एमएम51100, 10 एमएम 50100, 12 एमएम48350 रुपए। शर्मा 8 एमएम 50000, 10 एमएम 49000, 12 एमएम 47500रुपए। शर्मा एंगल मोटी 48500, शर्मा एंगल पतली 49500 रुपए।