छोटी इलायची : एक माह में 300 रुपए प्रति किलो की तेजी

दीनानाथ की गली में 1750 रुपए बिकी गायत्री ब्रांड 7 एमएम

जयपुर, 28 दिसंबर। छोटी इलायची के भावों में एक बार फिर तेजी का रुख देखा जा रहा है। स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में गायत्री ब्रांड 7 एमएम छोटी इलायची के भाव एक माह के अंतराल में 300 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। गुरुवार को इसके थोक भाव 1700 से 1750 रुपए प्रति किलो पर मजबूत बोले जा रहे थे। दीनानाथ की गली स्थित प्रमुख फर्म कैलाश चंद सुरेश कुमार के रामअवतार बजाज ने बताया कि ग्वाटेमाला में हाल ही छोटी इलायची की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। परिणामस्वरूप भारतीय छोटी इलायची की एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। यही कारण है कि एक-डेढ़ माह के दौरान भारतीय छोटी इलायची के भावों में और तेजी बनने के संकेत हैं। पूर्व में केरल समेत दक्षिण भारत के अन्य प्रमुख उत्पादक राज्यों में भारी मानसूनी बारिश हुई थी। इसके फलस्वरूप इडुक्की समेत इन राज्यों के कई इलाकों में बाढ़ आ गई थी। परिणामस्वरूप छोटी इलायची की नई फसल को क्षेत्रवार तथा राज्य वार लगभग 20 से 30 फीसदी तक की हानि होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारों का कहना है कि छोटी इलायची में आने वाले करीब एक-डेढ़ महीने में उल्लेखनीय तेजी आने के आसार हैं। क्रिसमस से पहले उत्पादकों की बिकवाली बढ़ने से नीलामी में छोटी इलायची की आवक तुलनात्मक रूप से ऊंची हो रही है। हालांकि चक्रवाती तूफान से तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई में बेसक जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। मगर इससे पूर्व दक्षिण भारत के तीनों प्रमुख छोटी इलायची उत्पादक राज्यों में रहे मौसम से इस प्रमुख किराना जिंस की फसल को लाभ होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा था। कुछ व्यापारिक सूत्रों के अनुसार इन राज्यों के उत्पादक क्षेत्रों में अनुकूल बारिश होने और धूप निकलने से छोटी इलायची की वर्तमान में चल रही फसल को फायदा होने की उम्मीद की जा रही है।