डिमांड नहीं होने से वनस्पति के भाव गिरे

डिमांड नहीं होने से वनस्पति के भाव गिरे

देशी घी 70 रुपए प्रति टिन और महंगा

जयपुर, 3 मई। स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में देशी घी की कीमतों में एक बार फिर मजबूती का रुख बना है। दो दिन में ब्रांडेड घी 60 से 70 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया है। जयपुर मंडी में कृष्णा घी के भाव 5460 रुपए प्रति 15 किलो पर मजबूत बोले गए। जानकारों के मुताबिक ऊंचे भावों पर देशी घी की डिमांड कमजोर है। दूसरी ओर स्टॉक बढ़ने तथा डिमांड कम होने से वनस्पति घी और सस्ता हो  गया। अशोका वनस्पति के भाव यहां 845 रुपए प्रति 15 लीटर जीएसटी पेड बताए गए। इस बीच सरसों सीड की आवक घटने के बावजूद भावों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। लिहाजा एगमार्क सरसों तेल के भाव 20 रुपए प्रति टिन घटाकर बोले गए। सोयाबीन रिफाइंड में भी गिरावट दर्ज की गई। अलबत्ता मूंगफली तेल फिल्टर एवं रिफाइंड के भाव उछल गए। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 3810 रुपए तथा मंडियों में लूज सरसों 3300 से 3350 रुपए प्रति क्विंटल पर नरमी लिए हुए थी। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 360 रुपए प्रति लीटर। महान 5460, श्रीसरस 5150, कृष्णा5460, गोकुल 5175, इंडाना 5100,बिलौना 5125, डेयरी फ्रैश 5075, वंडर5100, बाबा (काऊ) 5175, बाबा(बफेलो) 5025 रुपए प्रति 15 किलो।वनस्पति अशोका (15 लीटर) 845रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण 1350,राघव 1380, कबीरा 1410, नेताजी1390, पवन 1340 रुपए। सोयाबीनरिफाइंड चंबल 1350, दीपज्योति1300, पवन 1290, नेताजी 1280 रुपएप्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टरस्वदेशी 1770 रुपए प्रति 15 किलो।मूंगफली रिफाइंड नेताजी 1950,कबीरा 1980 रुपए प्रति 15 लीटर।