बटर निर्यात होने से ब्रांडेड घी 60 रुपए प्रति टिन महंगा

एमएसपी पर सरसों सीड की खरीद एक अप्रैल से

जयपुर, 27 मार्च। बटर की कीमतें बढ़ने तथा उपभोक्ता मांग निकलने से स्थानीय डेयरी उत्पाद बाजार में देशी घी महंगा हो गया। दो दिन के अंतराल में ब्रांडेड घी के भाव करीब 60 रुपए प्रति टिन उछल गए। डिमांड आने से मिल्क पाउडर भी 20 रुपए प्रति किलो मजबूत बिका। मां अंजनि घी के निर्माता एएलपी मिल्क फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर महेश शर्मा ने बताया कि बटर एक्सपोर्ट होने से घी की कीमतों में और तेजी के आसार व्यक्त किए जा रहे हैं। दूसरी ओर एगमार्क सरसों तेल एवं सोयाबीन रिफाइंड में 15 से 20 रुपए प्रति टिन की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मूंगफली तेल के भाव बढ़ाकर बोले गए। उधर देश की मंडियों में सरसों सीड की दैनिक आवक बढ़कर करीब 8 लाख बोरी के आसपास पहुंच गई है। नेफैड ने एमएसपी पर सरसों खरीदना शुरू कर दिया है। अभी तक यह सरकारी एजेंसी करीब एक हजार टन सरसों एमएसपी पर खरीद चुकी है। नेफैड के ब्रांच् मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि सरसों की खरीद में एक अप्रैल से गति आ जाएगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल सरकार 8.50 लाख टन सरसों एमएसपी (4200 रुपए प्रति क्विंटल) पर खरीदेगी। ध्यान रहे इस साल देश में 85 लाख टन सरसों उत्पादन का अनुमान है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 13 लाख टन ज्यादा है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 329 रुपए प्रति लीटर। महान 5150, श्रीसरस 4950, कृष्णा5100, गोकुल 4950, इंडाना 4850,बिलौना 4975, डेयरी फ्रैश 4950, वंडर5000, बाबा (काऊ) 5150, बाबा(बफेलो) 5000 रुपए प्रति 15 किलो।वनस्पति अशोका (15 लीटर) 870रुपए। सरसों तेल ज्योति किरण 1370,राघव 1400, कबीरा 1430, नेताजी1405, पवन 1360 रुपए। तिल्ली तेलकबीरा 3500 रुपए प्रति 15 किलो।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1380,दीपज्योति 1335, पवन 1310, नेताजी1325 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1680 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1790, कबीरा 1820 रुपए प्रति 15लीटर।