फिर घटने लगे दाना मेथी के भाव

तीन सप्ताह में 300 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट

जयपुर, 9 जून। देश भर की मंडियों में दाना मेथी की कीमतें इन दिनों उतार पर हैं। ऊंचे भावों से मेथी में करीब 300 रुपए प्रति क्विंटल निकल गए हैं। तीन सप्ताह के अंतराल में जयपुर मंडी में मेथी शॉरटैक्स घटकर 4800 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास आ गई है। स्टॉकिस्टों में एक बार फिर से घबराहट का माहौल है। चूंकि इस साल देश में मेथी का उत्पादन पूर्व वर्ष के मुकाबले लगभग पांच लाख बोरी कम हुआ है। इसे देखते हुए मेथी में इस बार अच्छी तेजी आनी चाहिए थी, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हो पा रहा है। चांदपोल मंडी स्थित कारोबारी राजेन्द्र खंडेलवाल बताते हैं कि बारिस के बाद मेथी में ग्राहकी निकलेगी। निर्यातकों की लिवाली भी आने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो मेथी में शीघ्र ही 10 रुपए प्रति किलो (1000 रुपए प्रति क्विंटल) की तेजी आना निश्चित है।

उत्पादन केन्द्रों पर मेथी की आवक में निरंतर गिरावट देखी जा रही है। मध्य प्रदेश की जावरा, नीमच एवं मंदसौर आदि मंडियों में दैनिक आवक घटकर वर्तमान में चार हजार बोरी रह गई है। इसमें भी 2500 बोरी नई एवं 1500 बोरी पुरानी मेथी की आवक होने के समाचार हैं। सेंचुरी स्पाइसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी पंकज लुक्कड़ ने बताया कि वर्तमान में मेथी की ग्राहकी नहीं के बराबर है। उन्होंने कहा कि अपेक्षित ग्राहकी अभाव के कारण मेथी का बाजार इस समय थमा हुआ है। उधर बीकानेर में मेथी के कारोबारी बबलू भाई कहते हैं कि स्टॉकिस्ट दो साल से मेथी में नुकसान उठा रहा है। जैसे ही मेथी में तेजी बनती है, बिकवाल आ जाते हैं। यही कारण है कि दाना मेथी में रूक-रूककर तेजी बन रही है। कुल मिलाकर मेथी का भविष्य इस साल बेहतर रहने के संकेत हैं।