कोरोनाकाल में बढ़ी लौंग की मांग, तेजी संभावित

जयपुर, 27 अप्रैललौंग के प्रमुख उत्पादक मेडागास्कर, इंडोनेशिया, श्रीलंका एवं जंजीबार आदि देशों में लौंग की पैदावार इस बार अपेक्षाकृत कमजोर बताई जा रही है। लिहाजा लौंग में भविष्य तेजी का दिखाई दे रहा है। हालांकि स्थानीय किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में वर्तमान में लौंग के भाव 550 रुपए प्रति किलो पर 40 रुपए दबे हुए हैं। कोरोनाकाल में लौंग की अच्छी डिमांड होने के कारण भी कीमतों में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। उत्सव ब्रांड लौंग के भाव 565 से 595 रुपए प्रति किलो बोले जा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र से लौंग आना बंद हो गया है तथा स्टॉकिस्टों ने अधिकांश माल का बेचान कर दिया है। इसलिए कहा जा सकता है कि इस वर्ष लौंग में अच्छी मजबूती संभावित है। उल्लेखनीय है कि पिछले पांच साल से लौंग में निरंतर मंदी आने से आयातकों ने लौंग की लिवाली घटा दी है। होलसेल किराना बाजार में लौंग 550 से 575 रुपए प्रति किलो पर आसानी से उपलब्ध है।