वायदा तेज होने से ग्वार गम 10 हजार रुपए के पार

देश में 70 हजार बोरी ग्वार सीड की प्रतिदिन आवक

जयपुर, 23 अक्टूबर। एनसीडैक्स पर कीमतें उछलने से ग्वार सीड एवं ग्वार गम में इन दिनों फिर से तेजी का रुख देखा जा रहा है। पैदावार घटने से भी ग्वार में मजबूती को बल मिल रहा है। जोधपुर डिलीवरी ग्वार गम आज यहां 100 रुपए और तेजी लेकर 10050 रुपए प्रति क्विंटल तक बिक गया। इसी प्रकार ग्वार जोधपुर डिलीवरी 4500 से 4575 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। अतिशय कमोडिटीज के विकास पाटनी ने बताया कि इस बार देश में ग्वार की बिजाई कम होने से कीमतों में और बढ़ोतरी के संकेत हैं। देश की उत्पादक मंडियों में 70 हजार बोरी ग्वार की प्रतिदिन आवक हो रही है। उधर उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर मंडी में आज आठ हजार कट्टे  गुड़ की आवक होने के समाचार हैं। जयपुर मंडी में गुड़ की कीमतें करीब 400 रुपए प्रति क्विंटल मंदी होकर वर्तमान में स्थिर बनी हुई हैं। थोक में गुड़ का भाव 31 से 35 रुपए प्रति किलो तक बोला जा रहा है। इसी प्रकार कच्चे नारियल की फसल बेहतर होने से खोपरा पाउडर 100 रुपए और नीचे आकर 4150 रुपए प्रति 25 किलो रह गया।