इब्रो इंडिया का 21 हजार करोड़ रुपए का सालाना टर्नओवर

 

जयपुर, 15 सितंबर। प्योरोमा बासमती चावल की निर्माता इब्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने पंजानी पास्ता की बिक्री में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। स्पेनिश कंपनी इब्रो इंडिया के भारत में डीजीएम मनोज सिंह रावत ने डीलरों को बताया कि 70 देशों में पहुंच वाली इस कंपनी का सालाना कारोबार 21 हजार करोड़ रुपए पहुंच गया है। कंपनी के वर्तमान में राइस एवं पास्ता के करीब 70 कंज्यूमर प्रॉडक्ट्स हैं। कंपनी प्रति वर्ष 15 लाख टन चावल का विपणन कर रही है। इब्रो इंडिया के 15 देशों में 42 प्लांट हैं। सूरजपोल मंडी स्थित वितरक रिझुमल पोहुमल के वासुदेव रामचंदानी ने कहा कि कंपनी के तीन मिनट पंजानी पास्ता की बिक्री लगातार बढ़ रही है। समारोह में जयपुर डिवीजन के करीब 100 डीलरों में भाग लिया। इस मौके पर लक्की ड्रा निकाला गया तथा 70 डीलरों को पुरस्कार प्रदान किए गए।