देश में टेलिविजन पैनल्स बनाएगा ओनिडा

जयपुर, 12 जून। देश का अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल ब्रांड ओनिडा टेलिविजन पैनल्स की मैन्यूफैक्चरिंग प्रारंभ करने जा रहा है। गौरतलब है कि भारत में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार ने फिनिश्ड् टेलिविजन पैनल्स के आयात को रोकने के लिए कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है। कंपनी फिलहाल नॉन कैप्टिव टेलिविजन मैन्यूफैक्चरिंग पर अधिक ध्यान दे रही है। कंपनी ने इसके प्रचार प्रसार के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह विज्ञापन बजट टेलिविजन, प्रिंट, आउटडोर, डिजिटल एवं आईपीएल जैसे आयोजन में खर्च किया जाएगा। मर्क इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विजय मनसुखानी ने बताया कि भारत में ओनिडा के फिलहाल 4500 डीलर हैं। इनमें प्रति वर्ष 1000 डीलर की दर से बढ़ोतरी हो रही है।