देश भर की उत्पादक मंडियों में लाखों बोरी चने की आवक

जयपुर मंडी में 5125 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा मिल डिलीवरी

जयपुर, 5 अप्रैल। राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र की मंडियों में इन दिनों लाखों बोरी चना प्रतिदिन उतर रहा है। जयपुर में मिल डिलीवरी चने के भाव मंगलवार को 5125 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे थे। उत्पादन केन्द्रों पर पिछले साल की तुलना में आवक कम होने से चने में मंदी के आसार नहीं हैं। स्टॉकिस्टों की मांग जारी रहने से शीघ्र ही मिल डिलीवरी चना 5400 रुपए प्रति क्विंटल बिक सकता है। सिंघल दाल मिल के डायरेक्टर कमल अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र में सरकार ने एमएसपी पर चने की खरीद शुरू कर दी है। हालांकि राजस्थान में चने की खरीद अभी प्रारंभ नहीं हुई है। मगर सरकार जल्द ही 5230 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर चने की खरीद शुरू करेगी। ऐसे समाचार मिल रहे हैं। इस बीच अकोला, जलगांव तथा खामगांव लाइन में दाल मिलें चने की लगातार लिवाली कर रही हैं। मगर बढ़िया क्वालिटी का चना दाल मिलों को नहीं मिल पा रहा है। चने का पुराना स्टॉक नहीं के बराबर है। उधर विदेशों में मजबूती की खबरों से चने के आयात सौदे होना इस साल मुश्किल लग रहा है। क्योंकि चने पर आयात शुल्क ज्यादा होने से पड़ते नहीं लग रहे हैं। यही कारण है कि पिछले दो-तीन साल से ऑस्ट्रेलिया एवं कनाड़ा का चना भारत में दिखाई नहीं दे रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल उत्पादक क्षेत्रों में पैदावार को देखते हुए चने का उत्पादन 70 लाख टन से अधिक की संभावना नहीं हैं। जबकि हमारी घरेलू खपत 90 लाख टन के आसपास है। लिहाजा भविष्य में चने की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं।