चीनी दो रुपए प्रति किलो सस्ती

मिलों की बिकवाली से चीनी दो रुपए किलो और सस्ती

जयपुर। उपभोक्ता मांग नहीं होने तथा बिकवाली दबाव के चलते एक सप्ताह के दौरान चीनी में 200 रुपए (दो रुपए प्रति किलो) और निकल गए। सूरजपोल मंडी में हाजिर चीनी 3425 से 3575 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स पेड बिकी। शुगर एंड खांडसारी ट्रेड एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के महामंत्री श्रीवल्लभ काबरा ने बताया कि मार्च में चीनी मिलों को किसानों का करीब 14 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करना है, लिहाजा चीनी मिलें हर भाव पर चीनी की बिक्री कर रही हैं।

यद्दपि मिलों को भारी नुकसान हो रहा है। गौरतलब है कि वर्तमान में चीनी पर 30 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी लागू है। यदि सरकार यह ड्यूटी हटाती है तो चीनी के भाव सुधर सकते हैं। खुदरा में चीनी की कीमतें फिलहाल 38 से 40 रुपए प्रति किलो तक आ गई हैं। उधर मुजफ्फरनगर मंडी में गुड़ की आवक 10 हजार कट्‌टे प्रतिदिन होने की खबर है। मुजफ्फरनगर के कोल्ड स्टोरों में 12 मार्च तक 7 लाख 25हजार कट्‌टे गुड़ का स्टॉक हो चुका है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 10 लाख 70 हजार कट्‌टे गुड़ का स्टॉक हो चुका था।

महाल्क्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल बताते हैं कि पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष चीनी करीब 800 रुपए प्रति क्विंटल सस्ती है। इसे देखते हुए स्टॉकिस्टों में गुड़ का स्टॉक करने में घबराहट हो रही है। जयपुर मंडी में सोमवार को गुड़ ढैया 2500 से 2700 रुपए तथा पतासी 2650 से 2750 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बेचा गया। भावों में कोई उल्लेखनीय उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। भाव इस प्रकार रहे:- अजवायन मधुबाला 150, जीरा (279) 210, मधुबाला पोस्तदाना580, पोहा-लाल गणेश 44, मधुबाला 44 रुपए प्रति किलो। आटा (50 किलो) नमस्कार 1121, सारथी 1090, ओजस्वी 985 रुपए(45 किलो)। बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 2550, सारथी 2450 रुपए। अरावली 1275 रुपए प्रति 25 किलो।