सूरजपोल मंडी में नए गुड़ का श्रीगणेश
3651 रुपए प्रति क्विंटल बिका ढैया
जयपुर, 18 सितंबर। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के आसपास गांवों में गन्ने की छिटपुट पेराई शुरू हो गई है। परिणामस्वरूप नए गुड़ का श्रीगणेश हो गया है। स्थानीय सूरजपोल मंडी में मंगलवार को 25 कार्टन नया ढैया गुड़ आया। इसके भाव 3651 रुपए प्रति क्विंटल खर्चा अलग बोले गए। महालक्ष्मी एंड कंपनी के मुरारीलाल अग्रवाल ने बताया कि हालांकि फिलहाल गर्मी के कारण नए गुड़ की क्वालिटी सामान्य है। मुजफ्फरनगर मंडी में नया गुड़ तीन अक्टूबर से आना प्रारंभ होगा। मुजफ्फरनगर एवं आसपास के कोल्ड स्टोरों में वर्तमान में 2 लाख 37 हजार 894 कट्टे गुड़ का स्टॉक रह गया है, जो कि पिछले साल की तुलना में 15 हजार कट्टे कम है। गुड़ की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ है। इस बीच दो-तीन दिन में चीनी 200 रुपए उछलकर आज 50 रुपए टूट गई। हाजिर चीनी के थोक भाव यहां 3325 से 3375 रुपए प्रति क्विंटल टैक्स अलग बोले गए। जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश एवं कर्नाटक सहित अन्य राज्यों की चीनी मिलों में बिकवाली दबाव के चलते चीनी में लंबी तेजी के आसार नहीं हैं। गन्ने की आने वाली फसल अच्छी होने से भी चीनी में मंदी के संकेत हैं। मिलों में नया गन्ना पेराई सत्र अगले माह से शुरू हो रहा है। चालू सीजन में 323 लाख टन चीनी उत्पादन हुआ है। नए सत्र में 350 लाख टन चीनी उत्पादन की भविष्यवाणियां की जा रही हैं।