एमएसपी बढ़ाए जाने से दाल व दलहनों में उछाल

मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं में 50 रुपए की तेजी

जयपुर, 6 जुलाई। केन्द्र सरकार द्वारा दलहनों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाए जाने से मूंग, चना एवं उड़द की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज की गई है। साबुत मूंग एवं उड़द के भाव 300-300 रुपए प्रति क्विंटल उछल गए। मूंग 5300 रुपए तथा उड़द 3800 रुपए प्रति क्विंटल थोक में बिक गया। चना व इसकी दाल में भी बढ़ोतरी हुई। ग्वार व ग्वार गम में 35 से 40 रुपए मजबूत बोले गए। ग्वार गम जोधपुर डिलीवरी 8500 रुपए तथा ग्वार जोधपुर डिलीवरी बीकानेर लाइन 4050 रुपए प्रति क्विंटल पर मजबूत बोली जा रही थी। उधर मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं तीन-चार दिन के अंतराल में 50 रुपए उछलकर 1870 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचा। मित्तल दलिया के निर्माता मुकुल मित्तल ने बताया कि मंडियों में आवक कम होने से गेहूं में तेजी को बल मिला है। इसी प्रकार स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन दो-तीन दिन में ही 100 रुपए उछलकर शुक्रवार को 4200 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। समर्थन पाकर खाने के तेलों में भी मजबूती का रुख रहा। दूसरी ओर देशी घी के भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। भाव इस प्रकार रहे:-

अजवायन मधुबाला 140, जीरा (279) 220, मधुबाला पोस्तदाना 450, पोहा-लाल गणेश 49, मधुबाला 50 रुपए प्रति किलो।आटा (50 किलो) नमस्कार 1141, सारथी 1121 रुपए।बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 2600, सारथी 2450 रुपए। अरावली 1300 रुपए प्रति 25 किलो। पशु आहार ग्वालाडायमंड 1800, महाराजा सुपर 1810,महाराजा मोहन भोग 1760, महाराजाराजभोग 1660 रुपए प्रति क्विंटल।