रॉ मैटेरियल महंगा होने से सरिया में तेजी के संकेत

लोहा बाजार में 28500 रुपए प्रति टन बिका पिग आयरन

जयपुर, 28 जुलाई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लोहे की कीमतें बढ़ने से जयपुर लोहा मार्केट में भी स्पाँज एवं पिग आयरन के भाव 2000 रुपए प्रति टन उछल गए हैं। करीब एक सप्ताह के अंतराल में स्पाँज आयरन 20500 रुपए तथा पिग आयरन 28500 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बेचा गया। हालांकि कोरोना महामारी के चलते इन दिनों सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गति धीमी है। मगर रॉ मैटेरियल महंगा होने से सरिया की कीमतों में मंदी के आसार नहीं हैं। इस बीच स्क्रैप के भाव उछलने से गर्डर, एंगल, चैनल एवं बिलट के भावों में 250 से 300 रुपए प्रति टन का सुधार देखा गया। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्तल ने बताया कि कच्चा माल तेज होने से सरिया की कीमतों में और तेजी के संकेत बताए जा रहे हैं। भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 44250, 10 एमएम 43300, 12 एमएम 41500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 44500, 10 एमएम 43600, 12 एमएम 41700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 44000, 10 एमएम 43000, 12 एमएम 41000 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 46500, चैनल 5 से 6 इंच 46500 से 47000 रुपए।