छोटी इलायची: नीलामी केन्द्रों पर बढ़ने लगी कीमतें

फसल को नुकसान होने से भावों में और तेजी के संकेत

जयपुर, 26 नवंबर। उत्पादन केन्द्रों पर भारी बारिश होने से छोटी इलायची की कीमतों में फिर से मजबूती आना शुरू हो गया है। तीन-चार दिन के अंतराल में छोटी इलायची के भाव करीब 50 रुपए प्रति किलो उछल गए हैं। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक तथा केरल जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में बीते कुछ समय से कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने के समाचार हैं। इसके कारण कुछ इलाकों में बाढ़ भी आ गई है। इन मौसमी परिस्थितियों के चलते छोटी इलायची की फसल को नुकसान होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। परिणामस्वरूप छोटी इलायची के भावों में और तेजी के संकेत हैं। दीनानाथ की गली स्थित कैलाश चंद सुरेश कुमार के संचालक रामअवतार बजाज ने बताया कि हालांकि नीलामी केन्द्रों पर छोटी इलायची की आवक पूर्व नीलामी के मुकाबले ज्यादा हुई है, लेकिन लिवाली बढ़ने से इसकी औसत नीलामी कीमतें तेज बोली जा रही हैं। किराना एवं ड्राई फ्रूट मार्केट में शुक्रवार को छोटी इलायची 7 एमएम 1170 रुपए तथा 8 एमएम 1650 रुपए प्रति किलो थोक में बोली जा रही है। उधर ग्वाटेमाला में उत्पादन कमजोर होने तथा भारतीय छोटी इलायची की कीमतें आकर्षक बनी होने के कारण निर्यातकों की पूछ-परख प्रारंभ हो गई है। मसालों की रानी छोटी इलायची मनमोहक सुगंध एवं स्वाद के कारण दुनिया भर में जानी जाती है। भारत में छोटी इलायची का सबसे अधिक उत्पादन केरल में होता है। कर्नाटक एवं तमिलनाडु में भी इसकी पैदावार होती है। ग्वाटेमाल के बाद विश्व में भारत छोटी इलायची का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है।