तेलों की मांग घटने से सरसों सीड में गिरावट

सोयाबीन रिफाइंड एवं मूंगफली तेल के भाव पूर्व स्तर पर

जयपुर, 10 सितंबर। ऊंचे भावों पर मांग घटने से सरसों एवं सरसों तेल में गिरावट आने लगी है। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव गुरुवार को 5450 रुपए प्रति क्विंटल पर घटाकर बोले गए। बिहार, बंगाल एवं असम में भी डिमांड कमजोर होने से एगमार्क सरसों तेल के भावों में नरमी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र में नई सोयाबीन की आवक होने से सरसों स्टॉकिस्टों में घबराहट का माहौल बताया जा रहा है। वैसे भी इन दिनों सरसों सीड के भाव रिकार्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को सरसों कंडीशन 5425 रुपए बिककर शाम तक फिर 5475 रुपए प्रति क्विंटल बिकने की खबर है। इस बीच देशी घी के दामों में कोई उल्लेखनीय उतार चढ़ाव नहीं आया। सोयाबीन रिफाइंड एवं मूंगफली तेल के भाव पूर्व स्तर पर अपरिवर्तित बने हुए थे। जानकारों का कहना है कि स्टॉक को देखते हुए सरसों सीड में लंबी मंदी के आसार नहीं हैं। उधर दूसरी ओर इस बार सोयाबीन की फसल बंपर बताई जा रही है।