झंडेवालाज का नमन्स गोल्ड घी राज्य में बिक्री के लिए जारी
जयपुर। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध झंडेवालाज समूह ने नमन गोल्ड देशी घी राज्य में बिक्री के लिए जारी किया है। आकर्षक पैकिंग में उपलब्ध नमन्स गोल्ड घी दूध को जमाकर हाथों से मथने वाली पद्धति से बनाया जाता है। ग्रुप के एमडी राकेश बी. कूलवाल ने बताया कि गोल्ड घी 15 लीटर के टिन पैक में भी उपलब्ध कराया गया है। कूलवाल ने कहा कि घी की गुणवत्ता में पशुओं को खिलाए जाने वाला चारा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस पर कंपनी विशेष ध्यान दे रही है।