चांदी में 200 रुपए की बढ़त, सोना टूटा

जयपुर। ट्रेडर्स की मांग निकलने से स्थानीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को चांदी 200 रुपए उछल गई। इसके भाव यहां 40250 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे। चांदी रिफाइनरी भी 200 रुपए की तेजी के साथ 39750 रुपए प्रति किलो बेची जा रही थी। दूसरी ओर मांग घटने से सोना जेवराती 100 रुपए सस्ता हो गया। इसके भाव 30200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ थमे। सोना स्टैंडर्ड 75 रुपए की गिरावट लेकर 31825 रुपए प्रति 10 ग्राम बिका। चांदी कलदार में कोई उतार चढ़ाव नहीं आया। भाव इस प्रकार रहे:-

सोना जेवराती 30200 रुपए, वापसी 29300, सोना (995) 31825 रुपए प्रति 10 ग्राम। चांदी (999) 40250 रुपए, चांदी रिफाइनरी 39750रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 68000 रुपए प्रति सैंकड़ा।