मैदा, सूजी में ग्राहकी नहीं, गेहूं में तेजी के संकेत

1790 रुपए प्रति क्विंटल बिका मिल डिलीवरी दड़ा

जयपुर। आटा, मैदा व सूजी में फिलहाल ग्राहकी का अभाव देखा जा रहा है, मगर गेहूं दड़ा के भावों में मजबूती का रुख बना हुआ है। मिल डिलीवरी दड़ा गेहूं 1790 रुपए प्रति क्विंटल पर तेजी लिए हुए था। अशोका ब्रोकर्स के राजकुमार अग्रवाल कहते हैं कि यद्यपि वर्तमान में आटा, मैदा व सूजी में ग्राहकी कमजोर है, लेकिन गेहूं में तेजी के आसार बताए जा रहे हैं। राज्य की मंडियों में गेहूं की आवक घटकर 50 फीसदी से भी कम रह गई है। यही कारण है कि निकट भविष्य में गेहूं और मजबूत हो सकता है।

कोटा लाइन में लूज गेहूं के भाव 1650 रुपए प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। इधर भरतपुर व अलवर लाइन में इस बार गेहूं की क्वालिटी हल्की बताई जा रही है। अग्रवाल के अनुसार जयपुर मंडी में मैदा 940 से 980 रुपए तथा सूजी 1000 से 1100 रुपए प्रति 50 किलो बिकी। इसी प्रकार चक्की आटा 1820 से 2000 रुपए प्रति क्विंटल बेचा गया। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

आटा (50 किलो) नमस्कार 1141, सारथी 1121 रुपए। बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 2475, सारथी 2375 रुपए। अरावली 1225 रुपए प्रति 25 किलो।अजवायन मधुबाला 150, जीरा (279) 200, मधुबाला पोस्तदाना 450, पोहा-लाल गणेश 44, मधुबाला 45 रुपए प्रति किलो। ग्वाला डायमंड 1850,महाराजा सुपर 1910, महाराजा मोहन भोग 1860, महाराजा राजभोग 1760 रुपए प्रति क्विंटल।