हैल्थ केयर बाजार में एम-हैल्थ एप्स का बढ़ता चलन

जयपुर। भारतीय हैल्थ केयर बाजार में एम-हैल्थ एप्स का चलन निरंतर बढ़ता जा रहा है। राजस्थान स्थित एम-हैल्थ सेवा प्रदाता मनीष मेहता मेरापेशेंट एप के फाउंडर चेयरमैन ने बताया कि भारतीय ई-फार्मेसी मार्केट का अनुमानित आकार 1000 करोड़ रुपए है, जो कि भारतीय फार्मा रिटेल इंडस्ट्री का सिर्फ एक प्रतिशत है। मेहता कहते हैं कि जीवनशैली की बीमारियों के बढ़ने और कुछ विशिष्ट वायरस को लेकर लोगों में चिंता बढ़ी है।

वहीं दूसरी तरफ देश की आबादी में तकनीक को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के सुविधाजनक तरीकों की मांग में इजाफा हुआ है। प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन गूगल का एनालिटिक प्लेटफॉर्म गूगल ट्रेंड्स इस बात का गवाह है कि अन्य देशों की तुलना में भारत में ऑनलाइन मेडिसन एप्स कहीं ज्यादा सर्च किए जा रहे हैं। भारत के बाद पाकिस्तान, संयुक्त अरबी अमीरात और नेपाल ऐसे देशों की सूची में हैं जो ऑनलाइन मेडिसन और हैल्थ सर्विस प्लेटफॉर्म की ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं।