राजस्थान, मध्य प्रदेश में मेथी का भारी स्टॉक

शॉरटैक्स मेथी 3450 रुपए पर तीन माह से स्थिर

जयपुर, 30 जून। डिमांड नहीं होने से दाना मेथी की कीमतें इन दिनों लगभग स्थिर बनी हुई हैं। जानकारों के मुताबिक पिछले दो-तीन माह से इसके भावों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ है। जयपुर मंडी में शनिवार को शॉरटैक्स दाना मेथी के भाव 3450 रुपए प्रति क्विंटल जीएसटी अलग पर समान बने हुए थे। गौरतलब है कि राजस्थान व मध्य प्रदेश में व्यापारियों के पास मेथी का काफी स्टॉक पड़ा हुआ है। वे मेथी के भावों में तेजी का इंतजार कर रहे हैं। मगर डिमांड नहीं होने से मेथी की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। ब्रोकर मुकेश मेड़तवाल ने बताया कि जैसे ही निर्यात मांग निकलेगी, मेथी में तेजी के आसार बनेंगे। लेकिन फिलहाल तो इंतजार ही करना पड़ रहा है। ज्ञात रहे करीब तीन साल पूर्व मेथी के भाव 85रुपए प्रति किलो को पार कर गए थे। इस बीच धनिये में दक्षिण भारत की पारंपरिक मांग अब लगभग पूरी हो चुकी है। पिछले कुछ समय से धनिया बादामी कोटा मशीनकट के भाव 60 रुपए प्रति किलो के आसपास बने हुए हैं। इस बार गुजरात में धनिये की क्वालिटी सामान्य से हल्की आने के कारण दक्षिण भारत के खरीदारों ने गुजरात की बजाए राजस्थान की मंडियों का रुख कर लिया था।