मिक्स नोट वैल्यू गिनती करने की मशीन लॉन्च

जयपुर, 30 जून। इलेक्ट्रोनिक और मैकेनिकल वजन घटाने वाली मशीनों के अग्रणी निर्माता नीतिराज इंजीनियर्स लिमिटेड ने अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए मिक्स नोट वैल्यू गिनती करने वाली मशीन लॉन्च की है। इस मशीन का मुख्य उद्देश्य मूल्य दिखाने और नकली नोट का पता लगाने के लिए मिश्रित मुद्राओं की गणना करना है। यह मशीन 6 सैकंड से कम समय में 100 नोट्स की गिनती कर सकती है। नीतिराज इंजीनियर्स के प्रबंध निदेशक राजेश भाटवाल ने कहा कि हमारी मजबूत अनुसंधान और विकास टीम के साथ हम हमेशा अभिनव उत्पादों को विकसित करने की कोशिश में रहते हैं। कंपनी वर्तमान में इलेक्ट्रोनिक वजन मशीन, मुद्रा गिनती मशीन एवं डिजिटल किराया मीटर का निर्माण कर रही है। कंपनी के पास 13 शाखा कार्यालय हैं, जो 430 डीलरों के उत्पादों की बिक्री के साथ भारत भर में फैले हुए हैं। कंपनी का हिमाचल प्रदेश के परवानू में निर्माण कारखाना स्थापित है।