प्रदेश में पौने दो लाख बोरी मूंगफली की आवक

3800 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल रहे लूज भाव

जयपुर, 29 अक्टूबर। राज्य की मंडियों में मूंगफली की आवक बढ़कर सोमवार को करीब पौने दो लाख बोरी पहुंच गई। राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा में आज करीब 10 हजार बोरी मूंगफली आई तथा इसके लूज भाव 3800 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल पर 200 रुपए मंदे बोले गए। कारोबारी के.जी. झालानी ने बताया कि उत्पादन बेपड़ता होने से मूंगफली तेल में अभी गिरावट नहीं आई है, जबकि  कमजोर ग्राहकी के कारण भी मूंगफली में नरमी का रुख देखा जा रहा है। दूसरी ओर आगरा एवं ग्वालियर के प्लांटों की मांग निकलने से सफेद तिल्ली 25 रुपए बढ़कर 150 रुपए प्रति किलो थोक में बिक गई। इसी प्रकार बंगाल तिल्ली के भाव भी 80 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंचे। उधर देशी घी एवं वनस्पति में त्योहारी मांग का अभाव देखा जा रहा है। सोयाबीन रिफाइंड एवं एगमार्क सरसों तेल की उपभोक्ता लिवाली नहीं के बराबर है। इस बीच स्टॉकिस्टों की बिकवाली से आज सरसों सीड में 25 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन 4350 रुपए प्रति क्विंटल पर मंदी बोली जा रही थी।