बिड़ला ऑडिटोरियम में लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन का आज अंतिम दिन

जयपुर, 29 अक्टूबर। दो दिवसीय दिवालीएंड लाइफ स्टाइल एग्जिबिशन देहलीजसोमवार को यहां बिड़ला ऑडिटोरियम में प्रारंभ हुई। प्रदर्शनी में राजस्थान के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मुंबई एवं दिल्ली आदि राज्यों के करीब135 डिजायनर्स ने फेस्टिव और विंटर वियर कलेक्शन विभिन्न अंदाजों में डिस्प्ले किए। प्रदर्शनी को आज पहले दिन हजारों लोगों ने देखा तथा खरीदारी की। एग्जिबिशन की संचालक सुशीला चाचान एवं कृतिका चाचान ने बताया कि वे इस तरह की एग्जिबिशन पिछले 10 सालों से लगाती आ रही हैं, जिसे एग्जिबिटर्स का भारी समर्थन मिल रहा है। प्रदर्शनी में लाइटवेट जूलरी, ब्लॉक प्रिंटिंग, ऑयल पेंट प्रिंट, मैटल बैंगल्स, पश्मीना पर पेंट,तिल्ला का फैदर वर्क एवं राज गोंड ट्राइब की औषधियों के अलावा फैब्रिक कलेक्शन देखने को मिला। मंगलवार को एग्जीबिशन का अंतिम दिन है। प्रदर्शनी का समय सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक है। श्रीमती चाचान ने बताया कि अगली एग्जिबिशन विद्याधर नगर स्थित उत्सव लान में एक एवं दो नवंबर को शुरू होगी। इसकी तैयारियां भी जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। ज्ञात हो कि रक्षाबंधन के पूर्व देहलीज एग्जिबिशन उत्सव लॉन में हीआयोजित की गई थी, जिसमें आयोजकों को अपार सफलता मिली थी।