बिजली बिलों के भुगतान के लिए भी कर्ज देगी अमेजन
लॉकडाउन के चलते उपभोक्ताओं को कैश की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्राहकों के हित में कंपनी ने यह सुविधा शुरू की है
जयपुर, 30 अप्रैल। (ब्यूरो रिपोर्ट) ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन किराने की वस्तुएं (ग्रोसरी) और अन्य आवश्यक चीजें खरीदने के लिए ग्राहकों को कर्ज देगी। दरअसल लॉकडाउन के चलते उपभोक्ताओं को कैश की कमी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में ग्राहकों के हित में अमेजन ने यह सुविधा शुरू की है। इसके जरिये बिजली जैसे जरूरी बिलों का भुगतान भी ग्राहक कर सकेंगे। कंपनी के अनुसार उपभोक्ताओं के पास एक अन्य विकल्प यह भी होगा कि इसे 12 माह तक की ईएमआई में बदल दें। ऐसे कर्ज की सुविधा उपभोक्ता के खरीद के रिकार्ड पर निर्भर करेगी। ग्राहक द्वारा ईएमआई का विकल्प चुनने के मामले में ब्याज दर मासिक आधार पर एक से डेढ़ फीसदी की सीमा में होगी। अमेजन ने इसके लिए कैपिटल फ्लोट और करूर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी की है। आने वाले दिनों में अन्य बैंकों के साथ भी कंपनी इसके लिए समझौता कर सकती है। अमेजन पे इंडिया के सीईओ महेन्द्र नेरूरकर के अनुसार हम हमेशा अपने ग्राहकों के भुगतान अनुभव को बेहतर बनाने के नए तरीकों की तलाश में रहते हैं।