देशी घी की बड़े टिनों में डिमांड नहीं, भाव गिरे

हवनीय देशी काऊ घी राज्य में बिक्री के लिए जारी

जयपुर, 20 दिसंबरदेशी घी की कीमतों में इन दिनों फिर से गिरावट का रुख देखा जा रहा है। बड़े टिनों में उपभोक्ता डिमांड नहीं के बराबर है, जबकि स्माल पैकिंग में भी सीमित खदीदारी बताई जा रही है। इस बीच हरियाणा की मालेकान डेयरी एंड एग्रो प्रा. लिमिटेड ने हवनीय देशी काऊ घी राजस्थान में बिक्री के लिए जारी किया है। राजधानी कृषि उपज मंडी स्थित कारोबारी रामनिवास मूंदड़ा ने बताया कि राठी एवं साहीवाल नस्ल की गाय का यह घी एटू दूध से बना है। कंपनी ने दावा किया है कि हवनीय देशी गाय के घी में ओमेगा 3, ओमेगा 6 सीएलए, विटामिन ए डी ई और के मौजूद हैं। मूंदड़ा ने कहा कि हवनीय घी कोरोनाकाल में इम्युनिटी को बढ़ाने, पाचन शक्ति एवं भार को संतुलित रखने, हड्डियों को मजबूत एवं दिल की धमनियों को बचाने में मददगार है। उन्होंने कहा कि यह घी प्रोटीन, आयरन, सोडियम, कैल्शियम एवं न्यूट्रिशन से भरपूर है। इसकी रिटेल प्राइस 750 रुपए प्रति लीटर है।