स्टॉक तंगी से बिनौला खल महंगी

सरसों खल 1780 रुपए पर स्थिर

जयपुर, 14 अगस्त। उत्पादन केन्द्रों पर बिनौला की फसल लेट होने तथा उपभोक्ता मंडियों में स्टॉक तंगी के चलते बिनौला खल में एक बार फिर से तेजी का रुख बना है। जयपुर मंडी में बिनौला खल 100 रुपए उछलकर 2450 से 2750 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गई है। इसी प्रकार तेल मिलों की डिमांड निकलने से बंगाल तिल्ली 200 रुपए की मजबूती लेकर 6400 रुपए प्रति क्विंटल बिक गई। लाल तिल पपड़ी एवं डली की कीमतों में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। सरसों खल प्लांट 1780 रुपए प्रति क्विंटल पर एक सप्ताह से लगभग स्थिर बनी हुई है। ब्रोकर सुरेश खंडेलवाल ने बताया कि हालांकि बिकवाली दबाव नहीं होने से सरसों खल के भाव फिर से बढ़ सकते हैं। उधर कांडला पोर्ट पर मस्टर्ड डीओसी 14300 रुपए प्रति टन पर अपरिवर्तित बनी रही। उधर किराना-मेवा बाजार में मंगल खोपरा पाउडर 100 रुपए की नरमी लेकर बंद हुआ। भाव इस प्रकार रहे:-

ग्वाला डायमंड 1800, महाराजा सुपर1810, महाराजा मोहन भोग 1760,महाराजा राजभोग 1660 रुपए प्रतिक्विंटल। अजवायन मधुबाला 140, जीरा (279) 240, मधुबाला पोस्तदाना 525, पोहा-लाल गणेश 51, मधुबाला 52 रुपए प्रति किलो। मंगल खोपरा पाउडर 4850रुपए प्रति 25 किलो।आटा (50 किलो) नमस्कार 1261, सारथी 1171 रुपए जीएसटी पेड।बेसन (50 किलो) लकड़ाजी 3000, सारथी 2950 रुपए। अरावली 1500 रुपए प्रति 25 किलो।