बारिस नहीं होने से घटा अरंडी का बिजाई रकबा

थोक में 5300 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही केस्टर

जयपुर, 24 जुलाई। कीमतों में उतार चढ़ाव एवं पानी की कमी के कारण इन दिनों अरंडी की बिजाई बेहद सुस्त है। कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अरंडी की बिजाई में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान एवं गुजरात के किसान इस बार अरंडी के स्थान पर अन्य फसलों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वर्तमान में हालांकि अरंडी के थोक भाव 53 रुपए तथा अरंडी तेल 112 से 115 रुपए प्रति किलो पर लगभग स्थिर बने हुए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, नोहर एवं भादरा में इन दिनों अरंडी की घटकर 20 फीसदी रह गई है। नई अरंडी अगले साल फरवरी मार्च में आएगी।

खरीफ फसलों की बुआई के ताजा आंकड़ों के अनुसार चालू सीजन में 18 जुलाई तक देश भर में 0.481 लाख हैक्टेयर में अरंडी की बिजाई हुई है, जो कि अब तक का सबसे कम बुआई क्षेत्र है। जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्रीराम ऑयल्स एंड केमिकल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग पार्टनर द्वारका प्रसाद मूंदड़ा कहते हैं कि मानूसन बेहतर रहा तो इस बार गुजरात में अरंडी की बुआई पिछले तीन साल के औसत से ज्यादा होगी। गुजरात में अरंडी का तीन साल का औसत रकबा 5.90 लाख हैक्टेयर है, जबकि इस साल यह 6.20 लाख हैक्टेयर तक पहुंच सकता है। मूंदड़ा ने बताया कि मौजूदा सीजन में अरंडी का भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर चला गया था, जबकि वर्तमान में 5300 रुपए प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है। इसी प्रकार केस्टर ऑयल की कीमतें 11200 से 11500 रुपए प्रति क्विंटल बोली जा रही हैं।

देश में इस साल करीब तीन लाख टन अरंडी का कैरीओवर स्टॉक बचा है। जबकि हर साल यह पांच लाख टन से अधिक रहता है। मूंदड़ा ने बताया कि इस वर्ष अरंडी के स्टॉक में तीव्र कमी आई है। भारत घरेलू उत्पादन का 90 फीसदी से अधिक अरंडी तेल का निर्यात चीन, यूरोप व अमेरिका को करता है। विश्व की कुल अरंडी पैदावार का 95 फीसदी उत्पादन भारत करता है। थोक बाजार भाव इस प्रकार रहे:-

देशी घी पारस 410 रुपए प्रति लीटर। महान 6450, श्रीसरस 5925, कृष्णा6300, गोकुल 5900, इंडाना 5500,बिलौना 6050, डेयरी फ्रैश 5950, बाबा(काऊ) 5950, बाबा (बफेलो) 5850रुपए प्रति 15 किलो। वनस्पति अशोका(15 लीटर) 850 रुपए। सरसों तेलज्योति किरण 1390, कबीरा 1440,नेताजी 1420, पवन 1380 रुपए।सोयाबीन रिफाइंड चंबल 1360,दीपज्योति 1315, पवन 1320, नेताजी1320 रुपए प्रति 15 किलो। मूंगफली फिल्टर स्वदेशी 1840 रुपए प्रति 15किलो। मूंगफली रिफाइंड नेताजी1990, कबीरा 2010 रुपए प्रति 15लीटर।