कोरोना : अश्वगंधा जैसी आयुष दवाओं का मेडिकल ट्रायल शुरू

नई दिल्ली, 7 मई। (ब्यूरो रिपोर्ट) देश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है। दुनिया के कई देश इसकी दवा खोजने में लगे हुए हैं। इसी बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अश्वगंधा, यष्टिमधु, गुडूची पिप्पली एवं आयुष-64 जैसी आयुष दवाओं का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आज गुरुवार से हेल्थ वर्कर्स पर और उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों पर अश्वगंधा, यष्टिमधु, गुडूची पिप्पली तथा आयुष-64 जैसी आयुष दवाओं का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया गया है। आयुष मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सीएसआईआर एवं आईसीएमआर के तकनीकी समर्थन के साथ आयुष की कुछ दवाईयों के बारे में व्यापक क्लीनिकल ट्रायल आज शुरू हो रहे हैं। हेल्थ मिनिस्टर ने अपने बयान में आगे कहा कि आयुष मंत्रालय हाई रिस्क में काम कर रहे वर्कर्स पर उनके रोग प्रतिरोधक क्षमता पर स्टडी कर रहा है।