स्टील कंपनियों में बढ़ा फिनिश्ड् गुड्स का स्टॉक

इंगट व स्पांज आयरन में 900 रुपए और निकले

जयपुर, 8 जुलाई। रीयल एस्टेट की मांग ठंडी पड़ने तथा कच्चा माल निरंतर टूटने से इन दिनों सरिया की कीमतों में जोरदार गिरावट दर्ज की गई है। एक-डेढ़ सप्ताह के अंतराल में लोहे में करीब 1000 रुपए प्रति टन और निकल गए हैं। मित्तल फैरो अलॉयज के नीरज मित्तल ने बताया कि कंपनियों की डिमांड नहीं होने से इंगट व बिलट में 900 रुपए प्रति टन की और नरमी आई है। जयपुर मंडी में इंगट व बिलट 29100 रुपए प्रति टन बिकने लगा है। स्पांज आयरन के भाव 19400 रुपए प्रति टन पर मंदे बोले जा रहे हैं। ग्राहकी समर्थन नहीं मिलने तथा कंपनियों के पास  फिनिश्ड् गुड्स का स्टॉक बढ़ जाने से सरिया के भावों पर दबाव बना हुआ है। नीरज ने बताया कि इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज पर वर्तमान में करीब 9 हजार टन स्टील का कुल  कारोबार हो रहा है, जिसमें अधिकांश सट्‌टेबाजी हो रही है। इस वजह से भी लोहे का बाजार उठ नहीं पा रहा है। सरिया के भाव इस प्रकार रहे:-

सरिया प्रति टन जीएसटी पेड प्रीमियर 8एमएम 45500, 10 एमएम 44550, 12एमएम 43500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम45550, 10 एमएम 44600, 12 एमएम43700 रुपए। शर्मा 8 एमएम 45000, 10 एमएम 44000, 12 एमएम 43000रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 38500,चैनल 5 से 6 इंच 38500 से 39000रुपए।