मूंगफली रिफाइंड 50 रुपए प्रति टिन महंगा

लिवाली से उड़द 800 रुपए प्रति क्विंटल तेज

जयपुर, 3 अगस्त। मूंगफली के भाव बढ़ने से मूंगफली रिफाइंड तेल यहां 50 रुपए प्रति टिन महंगा हो गया। मूंगफली फिल्टर में भी इतनी ही तेजी दर्ज की गई। डिमांड निकलने से दो-तीन सप्ताह के अंतराल में मूंगफली 400 रुपए उछलकर 4000 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंची। दूसरी ओर सोयाबीन रिफाइंड तथा एगमार्क सरसों तेल में कोई उल्लेखनीय फेरबदल नहीं हुआ। इस बीच बिजाई कम होने तथा नीचे भावों पर स्टॉकिस्टों की मांग आने से साबुत उड़द 15-20 दिन में 800 रुपए मजबूत हो गया। जयपुर मंडी में इसके भाव 4000 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए। उड़द मोगर 5200 से 6800 रुपए तथा उड़द छिलका दाल के थोक भाव 5000 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। ब्रोकर कांति कुमार ने बताया कि सरकार ने उड़द की बिक्री फिलहाल रोक दी है तथा उड़द का एमएसपी 5600 रुपए हो गया है। इसे देखते हुए उड़द की कीमतों में अब मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं। उधर सरसों सीड 15 रुपए बढ़ाकर बताई गई। सटोरियों की लिवाली के चलते सरसों मिल डिलीवरी 42 प्रतिशत तेल कंडीशन के भाव यहां 4340 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।